राष्ट्रीय एकता दिवस पर वाराणसी मंडल में उमड़ा देशभक्ति का जोश

0
0

राष्ट्रीय एकता दिवस पर वाराणसी मंडल में उमड़ा देशभक्ति का जोश, एडीआरएम अजय सिंह ने अधिकारियों संग लगाई एकता की दौड़

वाराणसी (बिहार): राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वाराणसी मंडल में गुरुवार को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री अजय सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दौड़ में भाग लेते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति संकल्प लिया। यह दौड़ अधिकारी क्लब से अधिकारी कॉलोनी तक निकाली गई, जिसमें रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एकता दौड़ की अग्रिम पंक्ति में मंडल के खेल खिलाड़ियों का दस्ता राष्ट्रीय एकता का बैनर थामे हुए चल रहा था, जबकि उनके पीछे अधिकारियों और कर्मचारियों की टुकड़ी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दे रही थी। इस दौरान पूरे मार्ग पर देशभक्ति और एकता के नारों से माहौल गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम के पश्चात अधिकारी क्लब परिसर में सुबह 9 बजे अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह ने उपस्थित शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री आर. जे. चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) श्री धर्मेंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर-1 श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 श्री यशबीर सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री वीरेंद्र यादव समेत अन्य शाखाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों एवं उप-मंडल कार्यालयों में भी प्रभातफेरी और एकता दौड़ का आयोजन किया गया तथा कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाए जा रहे “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के अंतर्गत आज 31 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे से “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Permalink:👉 https://ner.indianrailways.gov.in/run-for-unity-varanasi-2025 ✅

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here