सिसवन पुलिस की कार्रवाई: 62 लीटर देसी शराब के साथ चार गिरफ्तार
सिसवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने उबधी और नवलपुर गांवों से 62 लीटर देसी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। शराब के साथ बाइक जब्त कर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा गया।
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो घटनाओं में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया और 62 लीटर देसी शराब बरामद की।
1. 40 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के उबधी गांव के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों बाइक से 40 लीटर देसी शराब लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार युवकों में कुलदीप राम (यूपी बलिया, रिश्तेदारी जगदीशपुर) और अजीत कुमार राम (जगदीशपुर) शामिल हैं। पुलिस ने शराब और बाइक जब्त कर एफआईआर दर्ज की और दोनों को जेल भेज दिया।
2. 22 लीटर देसी शराब के साथ दो और गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के पास पुलिस ने वाहन अभियान चलाकर दो और लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 22 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुई। गिरफ्तार कारोबारी हैं मुन्ना कुमार चौधरी (निजामपुर, एमएचनगर थाना) और दहारी राजभर (बखरी के टोला)। पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त कर एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई से यह संदेश गया कि चुनाव और त्योहारों के समय भी अवैध शराब के कारोबार पर निगरानी जारी रहेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
—Sisan police action
Illegal liquor seized Sisan
Ubadhi liquor arrest
Navalpur liquor arrest
Desi liquor Sisan
Hashtags (English, Social Media Friendly):#Sisan #PoliceAction #IllegalLiquor #Ubadhi #Navalpur #DesiLiquor #Saran #Arrest






