पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया भैया दूज, बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र के लिए की पूजा-अर्चना

0
0

सिसवन में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया भैया दूज, बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र के लिए की पूजा-अर्चना

सिवान (बिहार): भाई-बहन के स्नेह और अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व भैया दूज सिसवन प्रखंड में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना की।
गांव से लेकर कस्बों तक सुबह से ही शुभ मुहूर्त में पूजा-पाठ का सिलसिला शुरू हुआ। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। बदले में भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर उनके प्रति अपने प्रेम और स्नेह का इज़हार किया।
गोधन कूटने की परंपरा ने पर्व में सांस्कृतिक रंग घोल दिया। परंपरा के अनुसार, बहनों ने गाय के गोबर से गोधन का विग्रह तैयार किया और मूसल से उसे कूटा। इस रस्म को भाई-बहन के अटूट संबंध और उनकी पारस्परिक निष्ठा का प्रतीक माना जाता है।
पूरे सिसवन प्रखंड में भैया दूज का माहौल उत्सवमय रहा — हर घर में गीत, हंसी और पारिवारिक मिलन की मधुर छवि देखने को मिली। ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक लोकगीतों की गूंज ने इस त्योहार की पवित्रता और आत्मीयता को और बढ़ा दिया।


#BhaiDooj #SoneKeRishte #SisterBrotherLove #Siswan #SiwanNews #BiharFestivals #TraditionalFestival #BiharNews #HinduFestival #IndianCulture #BrotherSisterBond #BhaiyaDooj2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here