दाऊदपुर में प्रशांत किशोर की जनसभा — यदुवंश (वाईवी) गिरी के समर्थन में भारी जनसमर्थन
दाऊदपुर में प्रशांत किशोर की गर्जना — “बदलाव की शुरुआत मांझी से, अब जात नहीं ज़मीर की राजनीति होगी”
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जन सुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को सारण जिले के दाऊदपुर प्रखंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह सभा जन सुराज के प्रत्याशी यदुवंश (वाईवी) गिरी के समर्थन में आयोजित की गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर परिवर्तन के पक्ष में जोरदार समर्थन जताया।
सभा में लोगों का उत्साह देखने लायक था — मैदान में देर शाम तक लोगों की भीड़ जुटती रही। जैसे ही प्रशांत किशोर मंच पर पहुंचे, पूरा मैदान “जन सुराज ज़िंदाबाद” और “बदलाव का बिगुल बज चुका है” के नारों से गूंज उठा।
प्रशांत किशोर बोले — अब बिहार जात नहीं, ज़मीर से चलेगा
अपने भाषण में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति जात-पात और तुष्टिकरण से ऊपर उठकर अब विकास की राजनीति की ओर बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा — “बिहार का भविष्य जात नहीं, जमीर तय करेगा। जो नेता जनता के असली मुद्दों — शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य — पर बात करेगा, वही जनता का प्रतिनिधि बनेगा।”
उन्होंने कहा कि मांझी, दाऊदपुर और सारण का यह इलाका जागरूक लोगों की धरती है। अगर यहीं से बदलाव की शुरुआत हुई, तो आने वाले दिनों में बिहार की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
वाईवी गिरी ने कहा — जनता का आशीर्वाद ही असली ताकत
सभा में जन सुराज के प्रत्याशी यदुवंश (वाईवी) गिरी ने भी भावनात्मक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में पद पाने नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने आए हैं।“यह चुनाव जात या धर्म का नहीं, विकास और इमानदारी का है। मांझी और दाऊदपुर के लोग तय करेंगे कि आने वाली पीढ़ी को कैसा बिहार देना है।”
उन्होंने युवाओं, महिलाओं और किसानों से अपील की कि वे बिहार में नई सोच और साफ राजनीति को समर्थन दें।
सभा में उमड़ा जन सैलाब — महिलाओं और युवाओं की भारी भागीदारी
दाऊदपुर का पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा रहा। महिलाओं और युवाओं की भारी उपस्थिति ने सभा को ऐतिहासिक बना दिया। कई गांवों से लोग पैदल, साइकिल और ट्रैक्टरों पर सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचे। मंच पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर प्रशांत किशोर और यदुवंश गिरी का स्वागत किया।
सभा का संचालन जन सुराज के जिला संयोजक द्वारा किया गया। मंच पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
—
Prashant Kishor Daudpur Rally, Yaduvansh Giri Manjhi Candidate, Jan Suraj Bihar, Manjhi Election 2025, Daudpur Election Rally, Bihar Politics News, PK Rally in Saran, Bihar Assembly Elections 2025
#PrashantKishor #YaduvanshGiri #DaudpurRally #JanSuraj #ManjhiElection2025 #BiharElections #BiharNews #VoterAwareness #ChangeInBihar #PKInSaran






